Jabalpur Police: विक्षिप्त युवती के साथ जबरदस्ती की कोशिश, गरीब नवाज कमेटी के सदस्य ने बचाई जान - जबलपुर सदस्य गरीब नवाज समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। छोटी लाइन के पास रविवार शाम एक विक्षिप्त युवती खड़ी थी, जिसे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक ने जबरन बैठाने का प्रयास किया. उसी दौरान गरीब नवाज कमेटी के सदस्य इनायत अली की उन दोनों युवकों पर नजर पड़ी. जैसे ही वे उनके पास पहुंचे तो दोनों युवक बाइक को लेकर फरार हो गए. इसके बाद इनायत अली युवती को लेकर गोरखपुर थाने पहुंचे, जहां पर युवती से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस और गरीब नवाज कमेटी के सदस्य युवती के घर पहुंचे और परिजनों को संबंधित जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाना था, लेकिन वो आज सुबह अचानक ही घर पर बिना किसी को बताए चली गई. (Forced attempt with deranged girl in Jabalpur)