जबलपुर में खाद्य विभाग ने पकड़ी नकली दवाइयां और सेनिटाइजर - खाद्य विभाग ने पकड़ा नकली सेनिटाइजर
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर के निवाड़गंज इलाके में जबलपुर के खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापा मारा तो यहां पर बड़ी तादाद में दवाइयां और नकली सेनिटाइजर बरामद हुआ. मकान राकेश जैन नाम के एक व्यापारी का है. व्यापारी का कहना है कि उन्होंने यह मकान रितेश श्रीवास को किराये से दिया था उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि रितेश श्रीवास क्या काम करता था. खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम का कहना है कि उन्हें यहां पर बड़ी तादाद में बिना बिल की घटिया दवाइयां मिली हैं. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है. मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.