सोहागपुर शुगर मिल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, आग बुझाने की कोशिश जारी - शुगर मिल बैतूल में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर मिल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. तेजी से भड़की आग मिल में लगी मशीनों तक पहुंच गई. पहले मिल के स्टोर रूम में आग लगी, उसके बाद यह आग फैल गई. आग लगने से मिल परिसर में हड़कंप मच गया. आग लगने के दौरान स्टाफ और किसान मिल के अंदर मौजूद थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. घटना में स्टोर रूम में रखा सामान और मशीन इसके चपेट में आ गए हैं. बैतूल बाजार पुलिस भी मौके पर मौजूद है. आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. (fire broke out in sugar mill betul) (Betul fire in sugar mill store room)