फैक्ट्री में आग: इंडस्ट्रियल प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक - fire broke out in maneri industrial plant mandala
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15341099-800-15341099-1653124856774.jpg)
जबलपुर। मंडला के मनेरी इंडस्ट्रियल प्लांट (Maneri industrial plant fire incident) में शुक्रवार की शाम भीषण आग लग गई. आग लगने से प्लांट (maneri fire incident) में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया. वहीं आग लगने की वजह से मनेरी के आसपास हड़कप मच गया. रहवासियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिस प्लांट में आग लगी थी उसमें कृषि से संबंधित दवाइयां बना कर रखी गई थी. (fire broke out in maneri industrial plant mandala)