दीवार में तोड़कर 8 क्विंटल लहसुन ले उड़े चोर, नहीं पहुंची पुलिस - Narsingarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। नरसिंहगढ़ के कुरावर थाने के सेमला गोगा में करीब आठ क्विंटल लहसुन चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसमें अज्ञात चोरों ने रात में दीवार में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित घनश्याम शर्मा ने कहा कि लहसुन गोडाउन में रखी थी, जिसकी कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल चोरी की सूचना कुरावर थाने में दे गई, जहां घंटों बाद भी पुलिस नहीं पहुंची है.