Easter Sunday 2022: 17 अप्रैल को ईस्टर पर्व, भोपाल में धूमधाम से मनाया जाएगा संडे - 17 अप्रैल को ईस्टर पर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। ईसाई धर्म में ईस्टर संडे, गुड फ्राइडे के बाद मनाये जाने वाला प्रमुख पर्व है. इस साल ईस्टर संडे 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. भोपाल में भी ईस्टर का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रम भी राजधानी में होंगे. आर्कबिशप दुरईराज फादर ने बताया कि गुरुवार को सभी चर्च में अंतिम भोज का पर्व मनाया जायेगा, जिसे लास्ट सपर भी कहा जाता है. इसमें चर्च के फादर प्रतीक स्वरूप 12 शिष्यों के पैर धोएंगे. गुड फ्राइडे के दिन कैथोलिक चर्च में दोपहर 3 बजे से क्रूस रास्ता किया जायेगा. क्रूस रास्ते में 14 पड़ाव या विश्राम स्थल होते हैं, जहां प्रत्येक स्थान पर रुककर ख्रीस्त विश्वासी प्रार्थना करते हैं, और दुख भोग के गीत गाए जाते हैं. इस दौरान खरगोन से जुड़े सवाल पर आर्कबिशप दुरईराज ने कहा कि ईसाई समाज हमेशा शांति प्रिय समाज रहा है, और सभी को ये सभी को भाईचारे के रूप में शांति बनाए रखने की सलाह देता है. (Easter Sunday 2022) (Easter festival on April 17)
Last Updated : Apr 14, 2022, 5:34 PM IST