Dussehra 2022: सफाई कर्मी बने विधायक, रावण दहन स्थल पर कर्मचारियों के साथ लगाई झाडू़, देखें वीडियो - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। शहर के विधायक का झाडू़ लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल दशहरा पर्व के अवसर पर मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में भी रावण दहन का आयोजन हुआ था. कोविड-19 के बाद पहली बार हुए इस आयोजन को देखने के लिए यहां करीब एक लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. लंबे चले प्रोग्राम के कारण रावण दहन स्थल पर भारी मात्रा में कचरा हो गया था. जिसकी सफाई करने में नगर पालिका का अमला जुट गया. इसकी खबर लगते ही मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कॉलेज ग्राउंड पहुंच गए और सफाई कर्मियों के हाथ से झाड़ू लेकर उन्होंने भी ग्राउंड में झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. विधायक करीब 1 घंटे तक कॉलेज ग्राउंड मैदान में ही रहे और कर्मियों के साथ सफाई की. विधायक के सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Dussehra 2022) (Mandsaur MLA Yashpal Singh Sisodia Cleans Ground) (Mandsaur MLA Ravana Combustion Site) (Mandsaur MLA Sweeping Video Viral)