नदी पर नहीं है पुल: गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए खटिया पर डालकर पार की नदी - crossed the river by putting the pregnant on a cot
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विकासखंड के गांव टेकाढाना में नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों को नदी के रास्ते ही गांव में आना जाना पड़ता है, ऐसे में बारिश के समय उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है. एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए खाट पर डालकर ले जाना पड़ा. 4 ग्रामीण नदी के बीच से होकर महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से वो पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.