देवास के चोर गिरोह का पर्दाफाशः बाइक के पुर्जे निकाल दूसरे वाहन में कर देते थे फिट, तीन आरोपी गिरफ्तार - देवास चोर गिरोह ने चोरी की बाइक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15286062-1093-15286062-1652540944566.jpg)
देवास। शहर की औद्योगिक थाना पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह सरगना के 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है, जो बाइक चोरी करने के बाद जंगल में वाहन छुपाते थे, और फिर मौका मिलने पर पुर्जे अलग-अलग निकालकर दूसरे वाहनों में फिट कर देते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 22 बाइक और दो कार बरामद की हैं. इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. तीन में से एक आरोपी नाबालिग है. (dewas police disclose thief gang) (dewas thief gang stole bike)