शादी समारोह में गए 10 वर्षीय बालक की खेत में मिली लाश, परिजनों जताई हत्या की आशंका - सिंगरौली हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र बैढ़न के ग्राम हर्रई पश्चिम में 10 वर्षीय बालक की खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक बच्चा पड़ोस में एक शादी समारोह में गया था. 11 बजे तक जब घर नहीं लौटा तो उसके माता पिता ढूंढने लगे. सुबह गांव के लोगों ने खेतों में लाश को देखकर डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चे को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है. इसकी जांच जारी है. (singrauli murder case)