Congress Protest: जल संकट पर कांग्रेस का मटका फोड़ अभियान,नगर निगम का किया घेराव - जल संकट को लेकर ग्वालियर में कांग्रेस का धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश समेत ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जल संकट की समस्या को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम में मटका फोड़ प्रदर्शन किया. ग्वालियर विधानसभा के कई इलाके ऐसे हैं, यहां लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस, कमिश्नर की जनसुनवाई में कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुकी है, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों लोगों के साथ नगर निगम पर ऑफिस प्रदर्शन करने पहुंचे. जब पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की तो ये आंदोलन और उग्र हो गया. पुलिस ने बैरिकेट लगाकर मुश्किल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका. (Congress Protest) (Congress Protest in Gwalior for water crisis)