Violence in Ratlam: डीजे बजाने से बवाल, फूहड़ गानों पर अश्लील डांस से भड़के रहवासी, पथराव में 7 घायल - Ratlam vulgar dance on dj
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। ताल थाना क्षेत्र के ग्राम कोटडी में राम मंदिर के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर पत्थर चले. रविवार रात यहां मुस्लिम समाज के एक लड़के की बारात निकल रही थी. आरोप है कि बाराती मंदिर के सामने फूहड़ गानों पर अश्लील डांस कर रहे थे. उन्हें ऐसा न करने के हिदायत भी दी गई. जिसे न मानने के बाद रहवासी भड़क गए और लोगों की भीड़ पर बारात पर पथराव कर दिया. पथराव में 7 लोग घायल हो गए हैं, वहीं इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. घायलों को ताल और आलोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 1 गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया. पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.(Violence in Ratlam) (Ratlam Muslim processions played DJ)
Last Updated : May 23, 2022, 5:31 PM IST