विधायक संग थिरके सीएम शिवराज, कांग्रेस विधायक के शादी समारोह में किया आदिवासी लोक परंपरा का डांस - कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मनावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हीरालाल अलावा की शादी समारोह में केन्द्र और राज्य के दिग्गज नेता उन्हें बधाई देने पहुंचे. हीरालाल अलावा की शादी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी पहुंचे और उनको बधाई भी दी. सीएम ने विधायक के साथ कुछ समय के लिए हाथ में तीर कमान लेकर नृत्य भी किया. सीएम ने यहां आदिवासी लोक परंपरा के अनुसार नृत्य किया. इस दौरान दूल्हे की वेशभूषा में सजे अलावा मुख्यमंत्री के साथ खासे खुश नजर आए. इस शादी में कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह, कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता मौजूद रहे. (cm shivraj danced at manawar congress mla wedding) (hiralal alawa wedding)