Chhindwara Toll Plaza: शराब के लिए ट्रक ड्राइवर नहीं दिया पैसा, युवकों ने की लाठी-डंडे से पिटाई - जुंगावानी टोल प्लाजा छिंदवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जुंगावानी टोल प्लाजा में ट्रक से ड्राइवर को उतार कर चार लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. पिटाई का वीडियो टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. ड्राइवर ने बताया कि, आरोपियों ने शराब पीने के लिए 5 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर ट्रक का पीछा किया और लाठी-डंडों से पिटाई की. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लगातार पिटाई करते रहे. अमरवाड़ा एसडीओपी के मुताबिक मारपीट करने वाले आरोपियों के साथ 6 अन्य लोग भी शामिल थे. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. चार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर का अमरवाड़ा अस्पताल में इलाज जारी है.