thumbnail

जानें मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर से प्रचार कर कहां बेची जा रही थी सस्ती शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 21, 2022, 10:39 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में शराब की बिक्री के लिए ठेकेदारों ने ऐसा तरीका अपनाया जिसने सभी को चौंका दिया. मामला छिंदवाड़ा जिले के लोधिखेड़ा का है जहां शराब पर दिए जा रहे भारी डिस्काउंट और पडो़सी राज्य महाराष्ट्र से सस्ती शराब बेचे जाने का प्रचार लाउडस्पीकर के जरिए किया जा रहा है. 'महाराष्ट्र से सस्ती शराब' दिए जाने की बात कह कर लोगों से सस्ती शराब खरीदने की अपील की जा रही है. शराब बेचने के लिए इस तरह प्रचार किए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रचार वाहन को हिरासत में ले लिया है. (Chhindwara liqure campian) (heavy discount anaunsment on alcohol ) (alcohol anaunsment loudspeaker)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.