अजब एमपी का गजब अस्पताल, प्रसूति वार्ड में खुलेआम घूम रहा कुत्ता - छतरपुर जिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। बुंदेलखंड के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है. छतरपुर के जिला अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जहां पहली मंजिल पर बने प्रसूति वार्ड के कॉरिडोर में कुत्ता घूमता दिखाई दे रहा है. आवारा कुत्ता गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के आसपास आसानी से घूमle दिखाई दे रहा है. अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को इस बात का डर बना रहता है की कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. क्योंकि इस तरह से आवारा कुत्तों का खुलेआम किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है. वहीं जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है. dog roaming freely in maternity ward chhatarpur, chhatarpur district hospital dog roaming