Chhatarpur Crime News: अजब एमपी का गजब अस्पताल, अधिकारियों के सामने अस्पताल से पलंग चोरी, वारदात CCTV में कैद - छतरपुर जिला अस्पताल

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 6, 2022, 5:08 PM IST

छतरपुर। जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल से पलंग चोरी का मामला सामने आया है. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. इसमें दो टैक्सियों से पलंग जाते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन अपनी लापरवाही छिपाने और बेइज्जती से बचने के लिए मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है. जिला अस्पताल के पीछे के हिस्से में बने वार्डों से गाड़ी पर लोडकर पलंग ले जाते दिखाई दे रहा है. ये पलंग पहले कोविड और फिर डेंगू वार्ड में हुआ करता था. 30 जुलाई को अस्पताल की नर्स ने पीछे के वार्ड से ताला टूटने की शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं संबंधित मामले में जब सिविल सर्जन,चीफ मेडिकल ऑफिसर से लेकर आरएमओ तक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इसपर कोई जानकारी नहीं दी. अब सवाल उठता है कि जिला अस्पताल के अंदर से अगर पलंगों की चोरी नहीं हुई तो आखिर ये कौन लोग थे जो टैक्सी में रखकर बेड को बाहर ले गए और जिला अस्पताल प्रबंधन को पता भी नहीं लगा. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद सीएमएचओ लखन तिवारी मामले की जांच करने में जुट गए हैं.(Chhatarpur District Hospital Bed Theft) (Chhatarpur District Hospital)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.