इफ्तार के लिए 2200 रुपए प्रति किलो का खजूर, जानिए कहां रोजेदार के लिए मिल रहे हैं ये खास खजूर - gulf countries iftari date fruit
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। मुस्लिम समुदाय में इबादत के सबसे बड़े पर्व रमजान में खजूर से इफ्तारी का बहुत महत्व होता है. इसके लिए हर साल खाड़ी देशों से बड़ी मात्रा में खजूर आयात किया जाता है. रमजान माह में बुरहानपुर के रोजेदार मक्का, मदीना, इंडोनेशिया, ईरान सहित अन्य विदेशी खूजरों से रोजा खोल रहे हैं. बाजार में खजूर की खासी आवक हुई है. खजूर के थोक व्यापारी सादिक बागवान ने बताया कि बुरहानपुर में 50 वैरायटियों की खजूर की खपत पूरे रमजान में 50 टन से अधिक होती है. इसमें इन खजूरों का मूल्य 80 रुपए प्रति किलो से लेकर 2200 रुपए प्रति किलो तक है. यहां कीमिया खजूर की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसकी कीमत 280 रुपए किलो तक है. विदेश की खजूर का स्वाद बहुत ही अलग होता है, रमजान शुरू होने के 1 महीने पहले से ही खजूर की बिक्री शुरू हो जाती है. मुंबई, गुजरात और दिल्ली खजूर की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल हैं.