Bulldozer Ran in Mandsaur: सरपंच की बहन की अवैध बिल्डिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दो मंजिला इमारत ध्वस्त - मंदसौर सरपंच की बहन के अवैध भवन को तोड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। खिलचिपुरा में गुरुवार सुबह जिला प्रशासन ने कारवाई करते हुए दो मंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया. सरपंच इकबाल खान की बहन मुमताज बी ने बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरीके से किया था. इस बिल्डिंग में लंबे समय से स्कूल भी संचालित किया जा रहा था. राजस्व विभाग ने पूरी जांच के बाद नोटिस की कार्रवाई करते हुए आज इमारत को जमींदोज कर दिया. इस बिल्डिंग में माध्यमिक शाला तक के एक निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा था. इस मामले की शिकायत के बाद तहसीलदार मुकेश सोनी और राजस्व विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच की. एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार सरपंच पर भी कई आपराधिक रिकॉर्ड है.उड़ीसा के व्यक्तियों द्वारा स्कूल का संचालन करना भी संदेह के घेरे में आ रहा है. हमने पता किया तो बिल्डिंग निर्माण भी शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किया गया था, जिसे आज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया. Bulldozer Ran in Mandsaur, Mandsaur Sarpanch Sister Illegal Building, Mandsaur Illegal Building Bulldozer Ran