Bride Demand Dowry: जब दुल्हन ने दुल्हे से मांग लिया दहेज, बोली 5 लाख दो नहीं तो शादी नहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - दुल्हन की दहेज की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शादी के स्टेज पर बैठी दुल्हन, दुल्हे से दहेज की मांग कर रही है. उसका कहना है कि वे सरकारी स्कूल में टीचक है. नौकरी करती है, इसलिए लड़के के घरवालों को मुझे पांच लाख का दहेज देना चाहिए. दुल्हन का कहना है कि पहले दहेज का पूरा पैसा लड़का दे उसके बाद ही वो उससे शादी करेगी. दुल्हन का ये भी कहना है कि अगर पैसा पूरा उन्हें नहीं मिलेगा तो वे शादी नहीं करेंगी, 5 लाख न देने पर दुल्हन ने दुल्हे को बारात वापस ले जाने के लिए भी कहा. हालांकि ये वीडियो कहां कि है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. (Bride Video viral) (Bride Demand Dowry)