Bhopal Nagar Nigam : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, निगमकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पर मामला दर्ज - Bhopal Corporation accused of illegal recovery
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. (Bhopal encroachment removal action) कार्रवाई के दौरान जिला चिकित्सालय के पास चाय समोसे की दुकान चला रही महिला का सामान फेक दिया गया.उसका ठेला भी निगमकर्मियों ने जब्त कर लिया. महिला ने भी जम कर विवाद किया. वह निगम (BMC encroachment removal action) के वाहन पर चढ़ गई. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Congress MLA PC Sharma) के साथ उनके समर्थक भी पहुंच गए. निगमकर्मियों से उनकी तीखी बहस हुई. विधायक पीसी शर्मा पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने निगम पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया है. ठेला हटाने को लेकर हुआ विवाद हबीबगंज थाना तक पहुंच गया है. महिलाओं ने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गईं. साथ ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया।
Last Updated : Jun 6, 2022, 6:58 PM IST