Bhopal Leopard Hunting Video तेंदुए ने गाय को बनाया शिकार, गाड़ी के तेज हॉर्न के बाद भी नहीं छोड़ा - ratapani leopard kills cow
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। रातापानी जंगल के सलकनपुर रोड पर एक तेंदुए ने गाए को अपना शिकार बना लिया. इसका वीडियो सामने आया है. ये वीडियो मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने मोबाइल से बनाया है. वीडियो में तेंदुआ एक गाय के गले को पकड़े दिखाई दे रहा है. हालांकि गाय को तेंदुए की पकड़ से छुड़ाने के लिए वाहन चालकों ने काफी कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने अपने शिकार को धर दबोचे रखा, और उसे आखिरकार जंगल में खींचकर ले गया. वन विभाग द्वारा पिछले साल सितंबर माह में कराए गए सर्वे में रातापानी के जंगलों में 50 से ज्यादा तेंदुए होने का पता चला था. इसके अलावा यहां बाघ भी मिले थे. साल 2018 के मुकाबले यहां तेंदुओं और बाघ की संख्या में बढोत्तरी हुई है. Bhopal Leopard Hunting Video, ratapani leopard kills cow, Leopard Live Hunting video, Bhopal Leopard hunted Cow, salkanpur madhya pradesh