Bhopal News: विद्युत यांत्रिकी विभाग का कर्मचारी 40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Officer arrested for taking bribe in Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। आज लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है. विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई 40,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं. एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो पकड़ा. वहीं रिश्वत के पैसे निकलवाने लोकायुक्त ने अधिकारी की पैंट भी उतरवा दी. बता दें मृतक महिला कर्मचारी के बेटे से सेटलमेंट के नाम पर रिश्वत मांगी थी. जैसे ही रकम का लेने देन हुआ लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया. जवाहर चौक निवासी सिद्धार्थ ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि उनकी मां नीना सक्सेना कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी कोलार रोड भोपाल में ट्रेसर के पद पर पदस्थ थीं. उनका जून में निधन हो गया है। मां ने सर्विस रिकॉर्ड में उन्हें नॉमिनी बनाया था. जब सिद्धार्थ ने मां के जीपीएफ और अन्य लाभों के भुगतान के लिए आवेदन किया, तो स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई ने भुगतान के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. गुरुवार को पिल्लई ने एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में सिद्धार्थ को घूस लेकर आने के लिए बुलाया. उसने जैसे ही सिद्धार्थ से रिश्वत लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया