Bhopal ABM School के स्टूडेंट का बाल पकड़कर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, Video Viral - भोपाल की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऐशबाग इलाके के एबीएम स्कूल के शिक्षक यूनुस खान चौथी कक्षा के छात्र को बाल पकड़कर मारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कक्षा में जब वह पढ़ा रहे थे तब कई छात्र बातें कर रहे थे. इससे गुस्साए शिक्षक यूनुस खान ने छात्रों को मना किया. जब छात्र नहीं माने तो बाल पकड़कर एक छात्र को पीट दिया. इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो, उन्होंने शिक्षक को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस छात्र को यूनुस खान ने बाल पकड़कर पीटा था वह उनका परिचित ही है. ऐसे में परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है.