Bhind Cheating Video: नकल माफिया की गिरफ्त में भिंड, ग्रेजुएशन की परीक्षा में किताब खोलकर खुल्लम-खुल्ला नकल, देखें वीडियो - cheating in BA BSC examinations in Bhind
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। नकल के लिए बदनाम रहे चंबल अंचल के भिंड जिले में नकल माफिया एक बार फिर सक्रिय हैं. दो महीने पहले बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में नकल का खुलासा ETV भारत ने किया था और एक बार फिर बीए-बीएससी की चल रही परीक्षाओं में सामूहिक नकल की तस्वीरें सामने आयी हैं. भिंड में वायरल हुए इस वीडियो में साफ देख जा सकता है कि, परीक्षा दे रहे छात्र कक्ष में गाइड और नकल पर्चियों के माध्यम से परीक्षा प्रश्वपत्र हल करते नजर आ रहे हैं. कुछ छात्र तो मोबाइल फोन के जरिए नकल कर रहे हैं, यह वीडियो लहार शासकीय कॉलेज का और दो दिन पुराना बताया जा रहा है. भिंड में बीते दिनों शासकीय कन्या महाविद्यालय और शहर के एक निजी स्कूल में भी नकल की तस्वीरें सामने आयी थीं. बावजूद इसके जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते नकल माफिया सरेआम नकल करवा रहे हैं.