Betul Children Drowned: तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत, एक युवती को ग्रामीणों ने बचाया - बैतूल के बच्चे नदी में डूबे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16031521-597-16031521-1659778162476.jpg)
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के भोगईखापा गांव में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला को बचा लिया गया है. पुलिस के अनुसार रामदास धुर्वे के घर के पास पंचायती तालाब है. इसमें रामदास धुर्वे के दोनों बच्चे विजय धुर्वे उम्र 8 साल और विद्या धुर्वे उम्र 10 साल गांव के ही अनीता धुर्वे 27 साल और नीतू 14 साल के साथ तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान विजय और विद्या तालाब में डूब गए और उनकी मौत हो गई. वहीं अनीता को तालाब में डूबता देख ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. इस घटना को देख नीतू वहां से भाग निकली. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.(Betul Children Drowned) (Brother sister drowning in Betul)