शहडोल: वकील ने महिला को सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - Woman assaulted outside court in Shahdol
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति एक महिला को रास्ते में सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर मार रहा है. इस दौरान वहां लोग खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी महिला की मदद करता नजर नहीं आ रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी एक महिला का है. जो अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायालय में धारा 125 के तहत भरण-पोषण की रिवीजन फाइल के सिलसिले में महिला न्यायालय आई थी. महिला अपने पति से बात कर रही थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर वकील भगवान सिंह से महिला का विवाद हो गया. गुस्साए वकील ने आपा खोकर महिला को सबके सामने मारने लगा. महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाले शख्स भगवान सिंह के खिलाफ धारा 355, 323, 294, 606 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.