Bear in Shahdol City: शहडोल के रहवासी इलाके में घुसे दो भालू, वीडियो में देखें कैसे लोगों ने हंगामा कर रहे भालू को शहर से निकाला - शहडोल के लोग चिल्लाए और भालू को भगाया
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। उमरिया के पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में दो भालू मंगलवार को घुस गए थे, इससे इलाके में हड़कंप मच गया था. पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान ने बताया कि शहर में घुसे दो भालूओं में एक तो अपने आप वहां से निकल गया था, लेकिन दूसरा भालू खेतों में फंस जाने की वजह से वहीं रह गया था. वहीं आज फिर बुधवार को एक भालू इस इलाके में आ गया, जब रहवासियों ने भालू को देखा तो इसके बाद कड़ी मशक्कत से उसे भगाया गया. पालिका उपाध्यक्ष ने जंगली जानवरों के आवासीय क्षेत्रों में आने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. वन विभाग को गांवों के आसपास और जंगल एरिया में पेट्रोलिंग करना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. (Bear in Shahdol City)