शिकारियों से मुठभेड़ में अशोकनगर ने खोया जाबांज बेटा, राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद राजकुमार को अंतिम विदाई - अशोकनगर पुलिस ने दी शहीद को विदाई
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। राधौगढ़ इलाके में पुलिस और शिकारियों के बीच हुई शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. मुठभेड़ में अशोकनगर का जाबांज बेटा एसआई राजकुमार जाटव भी शहीद हो गया. घरवालों को सुबह जानकारी मिली तो शहर का माहौल गमगीन हो गया और विदिशा रोड का बाजार बंद हो गया. पुलिस वाहन से पार्थिव शरीर को घर लाया गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम ले जाया गया. जहां पूरे रास्ते शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को नमन किया. शव यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, भोपाल पुलिस विभाग के एडीजे विजय कटिहार कलेक्टर सहित शहर के लोग उपस्थित रहे. सभी ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. (ashoknagar police jawan martyred) (Ashoknagar encounter between police and poachers)