मवेशी की तलाश में खेत पर गए किसान पर एसिड अटैक, पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार - श्योपुर एसिड अटैक
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। बड़ौदा थाना इलाके के हिरणीखेड़ा गांव से एक मामला सामने आया है, जहां एक किसान पर कुछ बदमाशों ने एसिड अटैक कर दिया. बुधवार की सुबह एक किसान सीताराम मीणा अपनी मवेशियों को तलाशने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था. इस दौरान कुछ बदमाश किसान को बीच रास्ते में मिल गए, जिनसे किसान ने मवेशियों के बारे में पूछ दिया. इसपर नाराज हुए बदमाशों ने किसान पर एसिड फेंक दिया. किसान को आरोपियों ने जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक सामने से आ रहे ग्रामीणों ने किसान को बदमाशों के चंगुल से बचा लिया और बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. (acid attack on farmer in Sheopur) (sheopur acid attack)