रेल यात्रियों को मिलेगा आराम, AC-3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच का हुआ सफल परीक्षण - रेल यात्री
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। रेल यात्रियों को जल्द ही सफर और भी ज्यादा आरामदायक, सुविधा युक्त और सस्ता मिलेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही कपूरथला रेल कोच में बनाई गई एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास कोच का सफल परीक्षण कर लिया गया है. जिसे जल्द ही यात्रियों को समर्पित कर दिया जाएगा. यह एसी थ्री टीयर इकोनामी क्लास कोच एसी 3 और स्लीपर कोच के मध्य का विकल्प यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. जिसमें सस्ते दामों पर यात्री आरामदायक और एसी 3 कोच का सफर कर सकेंगे. पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया की हाल ही में इस कोच का सफल परीक्षण कोटा और नागदा के बीच किया गया था. जिसमें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ाया गया है. वहीं दिव्यांगों के लिए इसमें दिव्यांग फ्रेंडली एंट्रेंस और एग्जिट गेट होंगे और टॉयलेट को भी दिव्यांग फ्रेंडली बनाए गए हैं.