नए साल में निकली 16 हजार 666 फीट लंबी चुनरी यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। साल 2020 के आगमन पर बालाघाट में 16 हजार 666 फीट की लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सिद्ध पीठ मां काली मंदिर पहुंची, जहां मां काली को चुनरी भेंट कर यात्रा का मनापन किया गया, यात्रा में शहर के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश के अमन चैन के लिए मां काली से प्रार्थना की. ये पूरा कार्यक्रम महाकाल सेवा समिति और बब्बर सेना के नेतृत्व में किया गया. बता दें अमन, शांति के लिए 20 पहले शुरू हुआ यह सिलसिला 11 फीट लंबी चुनरी से 16 हजार 666 फीट लंबी चुनरी तक पहुंच गई.