कड़ाके की ठंड में शिरडी के लिए पैदल निकले 100 श्रद्धालु - सांईबाबा की पूजा अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। कंधे पर शिरडी के राजा की पालकी और जुबां पर सांई राम का नाम लिए नववर्ष के पहले दिन कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच पांढुर्णा से सौ यात्रियों का जत्था शिरडी के लिए पैदल रवाना हुआ. सभी भक्तों ने सांईबाबा की पूजा अर्चना कर पालकी में सवार सांई बाबा की चरण पादुका को नमन कर इस पदयात्रा की शुरूआत की.