सूना घर देख चोरों ने हाथ किया साफ, बाइक, नकदी लेकर फरार, CCTV में कैद बदमाश - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सांवेर रोड स्थित स्वाति विहार कॉलोनी में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां रविवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. यहां एक मकान को सूना पाकर रात में चोर घर की ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए. घर से करीब 30 हजार रुपए, बाइक और अन्य सामान लेकर चोर मौके से फरार हो गए. चोरों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी में चोर बाइक ले जाते दिखाई दे रहे हैं. घर के मालिक विजेन्द्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ उज्जैन से बाहर रहते हैं. स्वाति विहार स्थित मकान में उनके बेटे और बेटी रहते हैं. दोनों शनिवार को घर पर नहीं थे. सोमवार सुबह जब वापस आए, तो घर का सारा सामान बिखरा मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की तलाशी शुरू कर दी है. (Ujjain thief captured in CCTV) (Thieves raided a deserted house in Ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST