हलाली डैम में युवक की डूबने से मौत, होमगार्ड के जवानों ने निकाला शव - Youth drowns in Halali
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा के हलाली डैम में नहाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. करारिया थाना पुलिस ने विदिशा होमगार्ड की टीम को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने युवक के शव को खोजने के लिए सर्चिंग की और कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाल लिया गया.