...जब दबे पांव लौटा सांड, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। अब तक आपने सांडों की लड़ाई के वीडियो देखे होंगे. जिनमें इंसान और सांड लड़ते हैं और हार इंसान की ही होती है. लेकिन गुना जिले में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसमें एक युवक सांड को हराता हुआ दिख रहा है. हालांकि इस घटना में युवक और सांड के बीच लड़ाई तो नहीं हुई. लेकिन युवक से परेशान होकर सांड मैदान छोड़कर भाग गया.
वायरल वीडियो गुना शहर के पुराना बस स्टैण्ड का है. यहां एक युवक को सांड देखकर शरारत सूझी और वह उसे परेशान करने की नियत तरह-तरह की हरकतें करने लगा. खास बात यह रही कि युवक ने लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी है. आमतौर पर माना जाता है कि लाल रंग से सांड क्रोधित हो जाते हैं और सामने व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है. इस वीडियो में भी शुरुआत दौर में सांड का इरादा कुछ इसी तरह का था. लेकिन युवक ने अपनी सूझबूझ और हरकतों से सांड को ही उलटे पांव लौटने पर मजबूर कर दिया. इस नजारे को मौके पर मौजूद कई लोगों ने अपने कैमरों में भी कैद किया. कुछ युवा को लाइव कमेंट्री करते नजर आए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.