किसान अब ड्रोन से कर सकेंगे खेती, जबलपुर के युवा इंजीनियर ने किया कमाल
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। ट्रेक्टर और सीड ड्रिल की मदद से खेतों में बोवनी करने का तरीका अब बदल गया है. आने वाले समय में ड्रोन की मदद से खेतों में बीज बोया जाएगा. शहर के एक युवा इंजीनियर बीते 6 सालों से कृषि के नए-नए तरीकों को विकसित करने में जुटा हुआ हैं. इस बार इस इंजीनियर ने बुवाई के लिए ड्रोन का उपयोग करके हर किसी को हैरान कर दिया है. इंजीनियर अभिनव ठाकुर ने अपनी तकनीक से न सिर्फ संस्कारधानी बल्कि उत्तरप्रदेश में भी शहर का नाम रोशन किया है. अभिनव ने जिस ड्रोन को बनाया है उससे किसान 30 किलो तक का वजन उठा सकता है. इसमें एक टैंक फिट किया है जिसमें धान या गेहूं के बीज को भरा जाता है और फिर खेत में उड़ाकर बीज को क्यारियों में छिड़का जाता है. अभिनव ने बीएचयू के वैज्ञानिकों के आग्रह पर इसका प्रयोग मिर्जापुर के खेतों में करके दिखाया है.