Corona curfew: नियम का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा, धूप में करवाया योग - Yoga done in sunlight
🎬 Watch Now: Feature Video
जनता कर्फ्यू के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर कही सख्ती, तो कही समझाइश और यहां तक की चालानी कार्रवाई तक की जा रही है. लेकिन बैतूल पुलिस नियमों को तोड़ने वाले लोगों से निपटने के लिए नया नवाचार शुरु किया है. पिछले दिनों जनता कर्फ्यू तोड़ने वालों को पैदल चलाने के बाद, अब पुलिस ने अनोखी सजा देने की शुरुआत की है. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों को पकड़कर योग और शारीरिक वर्जिश करा रही है.