बिजली गुल होने के चलते रहवासियों ने NH-12 पर लगाया जाम, कॉलोनाइजर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - नेशनल हाइवे-12
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9885800-379-9885800-1608025695351.jpg)
रायसेन। मंडीदीप स्थित भव्य सिटी में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है, जिसके विरोध में रहवासियों ने नेशनल हाइवे-12 पर जाम लगा दिया, और कॉलोनाइजर अमरीश राय के विरोध में जमकर नारेबाजी की, जाम लगने के चलते भोपाल-होशंगाबाद रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. और आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग मौके से हटे, तब जाकर जाम खुला.