चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला का फिसला पैर, CCTV में कैद हुआ हादसा - इंदौर में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला का फिसला पैर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मंगलवार को इंदौर स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस के चलने के बाद चढ़ने की कोशिश करते हुए एक महिला का पैर फिसल गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरपीएफ के जवानों ने महिला को ट्रेन से दूर खींचा और उसकी जान बचाई. यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि महिला को बचाने वाली एरपीएफ महिला कॉन्सटेबल इंदु कुमारी और हंसा यादव को पुरस्कृत किया जाएगा.