खंडवा में पुलिस से भिड़ी महिला, जड़ा थप्पड़, चप्पल मारने की कोशिश की - Woman slaps home guard's jawan
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। प्रदेश के खंडवा में होमगार्ड जवान को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान शहर के घंटाघर क्षेत्र में एक महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी. इस दौरान महिला को होमगार्ड के जवान श्यामलाल ने रोका और चालान काटने की बात कही. चालाना काटने को लेकर महिला आशा बाई और होमगार्ड के जवान के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की महिला ने होमगार्ड के जवान को थप्पड जड़ दिया. इतना ही नहीं आखिर में महिला होमगार्ड के जवान को मारने के लिए चप्पल लेकर भी दौड़ी. महिला ने होमगार्ड के जवान पर अभद्रता करने के आरोप लगाए. होमगार्ड जवान ने भी महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने कोटवाली थाने में शिकायत की है. पुलिस को दोनों ने घटनास्थल का वीडियो सौंपा है. पुलिस अब इस आधार पर मामले की जांच करेगी.