आग की भेंट चढ़ी गेंहू की फसल, विधायक ने किसानों को दिया मदद का भरोसा - Stock of loss
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले में मंगलवार को इटारसी के नजदीकी गांवो में आग लगने के कारण 50 एकड़ से ज्यादा जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. यह आग इलाके के 5 किसानों के खतों में लगी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद विधायक सीतशरण शर्मा पीड़ित किसानों से मिलने बडोदिया खुर्द गांव पहुंचे. विधायक शर्मा ने आग लगने से हुए किसानों की फसल के नुकसान का जायजा लिया और उन्हें राहत पहुंचाने की बात कही.