बांध से अचानक ऊपर उड़ने लगा पानी, VIDEO में देखें प्रकृति का ये दुर्लभ नजारा - hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। जिले के वनांचल कुसमी के दूरस्थ भुइमाण में प्रकृति का एक हैरान कर देने वाला दुर्लभ नजारा देखने को मिला. जन्माष्टमी के दिन शाम के वक्त तेज आंधी के दौरान भुइमाण के पास स्थित देवरी बांध (तालाब) से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा, तकरीबन 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अद्भुत नजारा चलता रहा. ये दृश्य देखने के बाद ग्रामीणों में उत्साह के साथ भय भी देखने को मिला.
Last Updated : Aug 31, 2021, 1:38 PM IST