6 घंटे की तेज बारिश से शहर तरबतर, सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही बाधित, देखें Video - खंडवा अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। शहर में शुक्रवार सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश 11 बजे के लगभग तेज हो गई. दाेपहर 12 बजे तक शहर की लगभग पांच से छह मुख्य सड़कें जलमग्न हो गई. हालात यहां तक पहुंचे कि सिनेमा चौक से रेलवे स्टेशन परिसर के सामने और बाम्बे बाजार तक सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा हो गया. रेलवे स्टेशन परिसर के सामने, सत्यनारायण मंदिर रोड, मोघट रोड, उत्कृष्ट स्कूल के सामने, सिंधी धर्मशाला के सामने पानी भर गया. वहीं तीन पुलिया में पानी भरने से सड़क मार्ग से आवाजाही रोक दी गई. शहर के आसपास भी बारिश होने से आबना नदी का जल स्तर भी बढ़ गया.
Last Updated : Jul 23, 2021, 4:59 PM IST