गीत गजल से रोशन हुई विश्व रंग की महफिल - bhopal news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहर के राज्य संग्रहालय में टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्व रंग के अंतर्गत टैगोर विश्वविद्यालय और वनमाली सृजन ने गीत गजल का अनूठा आयोजन किया गया. जिसे विश्व रंग के निर्देशक एवं वरिष्ठ कवि कथाकार संतोष चौबे के मुख्य आतिथ्य और वरिष्ठ साहित्यकार यतींद्र नाथ राही की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अनूठे आयोजन में गीत गजल से रोशन हुई विश्व रंग की शानदार महफिल.