शिवपुरी के 'लेडी डॉन': लड़की की सरेआम चप्पल से पिटाई, video viral - Shivpuri latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की दूसरे लड़की की लेडी डॉन बनते हुए चप्पल से पिटाई करती नजर आ रही है. लेडी डॉन की छोटी बहन की एक छात्रा से लड़ाई हो गई थी, झगड़े में लेडी डॉन की छोटी बहन को दूसरी छात्रा ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद उसने अपनी बहन को आकर यह बात बताई. इस घटना के बाद लेडी डॉन छोटी बहन की कोचिंग पहुंच गई, और छोटी बहन को चांटा मारने वाली लड़की से लेडी डॉन की तरह व्यवहार करते हुए न सिर्फ उसको चांटा मारा बल्कि उसके हाथ पकड़ कर चेहरे पर चप्पल भी पड़वाई. साथ ही इस वारदात का वीडियो भी बनवाया और उसे वायरल कर दिया. हालांकि फिलहाल पूरे मामले में किसी तरह की कोई शिकायत कहीं नहीं कि गई है. (Viral video of a girl beating with slippers in Shivpuri)