Ration लूट ले गए ग्रामीण, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस - ग्राम बारई में राशन की लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी में अनुविभाग के बदरवास जनपद के ग्राम बारई में ग्रामीण राशन लूट ले गए. कुछ दिनों पहले दुकान पर राशन नहीं मिलने शिकायत की ग्रामीणों ने की थी. कोलारस एसडीएम के निर्देश के बाद फूड इंस्पेक्टर खुद राशन बांटने पहुंचे. तभी फूड अधिकारी ने गांव के चौकीदार से ग्रामवासियों को सूचना देने को कहा कि आज राशन बांटा जा रहा है कि ग्रामीण पहुंचकर अपना राशन ले सकते हैं. शुरूआती दौर में राशन बांटने का काम सही चल रहा था, तभी अचानक ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी और लगभग 70 क्विंटल गेंहू और 17 क्विंटल चावल ग्रामीण लूट ले गए.