ग्रामीणों का जनता कर्फ्यू, कमिश्नर और कलेक्टर ने की सराहना - public curfew
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। प्रदेश के साथ उमरिया जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले के मरीज चिन्हित किए जा रहे है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए प्रदेश की जनता से अपने क्षेत्र में जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया था. जिसका असर पाली विकासखंड की ग्राम पंचायत कुरकुचा में देखा जा सकता है. जहां ग्रामीणों ने गांव की सीमा को सील कर दिया है. ग्रामीणों की जागरुकता की आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और जिला प्रशासन ने सराहना की है. साथ ही जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह के प्रयास की अपेक्षा की है.