खंडवा उपचुनाव: पंधाना के फतेहपुर गांव में पोलिंग स्टेशन दूर होने से ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - मतदान का बहिष्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. फतेहपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम में लगभग 700 मतदाता है उसके बाद भी गांव में पोलिंग स्टेशन नहीं बनाया गया. उन्हें मतदान करने के लिए गांव से कुछ दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है. इसके लिए उन्होंने मतदान से पहले भी पोलिंग स्टेशन बनाने की मांग की थी. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार ही कर दिया. जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक राम दंगोरे और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण मतदान न करने पर अड़े रहे.