बिना रेलिंग के पुलों पर बारिश में बढ़ जाता है खतरा, फिर भी कोई नहीं ले रहा सुध - bridge without rallying
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर शहर के बीचोबीच बहने वाले कर्बला, बकरी पुल सहित कई पुलों पर रेलिंग के बिना ही वाहन गुजर रहे हैं. जिससे हमेशा हादसे की आंशका बनी रहती है. बारिश के दिनों में पुलों के ऊपर पानी भरा जाता है. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीहोर में बकरी पुल चद्दर पुल जमशेद नगर के पुल पर रेलिंग नहीं है, यहां बरसात में अक्सर पुलों के ऊपर से पानी बहने लगता है, कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है.